डेली शोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल पूरे

Daily show because mother-in-law never completed daughters daughter 20 years
डेली शोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल पूरे
डेली शोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल पूरे
हाईलाइट
  • डेली शोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल पूरे

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। निर्माता एकता कपूर अपने लोकप्रिय टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं।

एकता ने इसी विषय में शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा, आज क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल पूरे हो गए हैं। मुझे समीर सर और तरुण के सामने नर्वस होकर क्योंकि सास भी कभी बहू थी के स्क्रिप्ट के बारे में समझाना याद है। मैं उनको बता रही थी कि यह सीरियल चलेगा। इसको हमलोग एक लाख रुपये में करने की सोच रहे थे। तभी तरुण ने मेरी मां को फोन करके कहा कि मैंने कुछ पैसे कम करवाने के लिए फोन किया है, जिसपर मेरी मां ने जवाब देते हुए कहा कि मैं इसे लाख के अंदर नहीं कर सकती हूं। जिसपर तरुण ने कहा कि समीर सर ने बोला है कि हम इसपर 1.4 लाख रुपये लगाने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी चैनल ने बातचीत की हो और अच्छे कंटेंट के लिए अधिक पैसा दिया हो। लेकिन चैनल को हमपर विश्वास था और उन्होंने हमें समर्थन दिया, जिसके बाद डेली शोप पहली बार प्राइम टाइम पर आया, बाकी आगे का क्या इतिहास है हम सभी जानते हैं।

Created On :   3 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story