दर्शन रावल और तुलसी कुमार ने नए गीत के लिए मिलाया हाथ

Darshan Rawal and Tulsi Kumar join hands for new song
दर्शन रावल और तुलसी कुमार ने नए गीत के लिए मिलाया हाथ
दर्शन रावल और तुलसी कुमार ने नए गीत के लिए मिलाया हाथ

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। मशहूर गायक दर्शन रावल और गायिका तुलसी कुमार एक गीत के लिए हाथ मिलाया है, जिसका शीर्षक तेरे नाल है।

यह गाना एक ऐसी जोड़ी के बारे में हैं, जो साथ रहना चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियों के चलते उन्हें मजबूरन अलग होना पड़ता है, जिन पर उनका बस नहीं है।

तुलसी इस बारे में कहती हैं, यह दर्शन के साथ मेरा पहला गीत है और मुझे ऐसा लगा कि हमारी आवाज साथ में अच्छी लगती है। दर्शन ने मेरी आवाज और लहजे को ध्यान में रखते हुए इसके संगीत पर गजब का काम किया है, जो इसकी एक और विशेषता है।

वह आगे कहती हैं, हम दोनों के ही प्रशंसक काफी लंबे समय से चाहते थे कि हम साथ में काम करें और आखिरकार ऐसा हो रहा है। इस खूबसूरत गीत को लेकर मुझमें काफी सकारात्मकता है।

दर्शन ने इस बारे में कहा, इस गाने पर काम कर बहुत मजा आया और यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं अपनी जिंदगी भर याद रखूंगा। हालांकि मौजूदा हालात के चलते इसके आने में कुछ देरी हो सकती है। इस बेहतरीन गाने का श्रेय मैं तुलसी को देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने एक सीमित समय में इसे काफी अच्छे से रिकॉर्ड किया और फिल्माया।

टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत तेरे नाल को जल्द ही जारी किया जाएगा। इसे गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा द्वारा लिखा गया है।

Created On :   15 May 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story