बेटी का कॉलेज जाना दिल में तीर लगने जैसा था : विदरस्पून

Daughter going to college was like arrow in heart: Witherspoon
बेटी का कॉलेज जाना दिल में तीर लगने जैसा था : विदरस्पून
बेटी का कॉलेज जाना दिल में तीर लगने जैसा था : विदरस्पून
हाईलाइट
  • बेटी का कॉलेज जाना दिल में तीर लगने जैसा था : विदरस्पून

लॉस एंजेलिस, 27 मार्च (आईएएनएस) अभिनेत्री रीज विदरस्पून का कहना है कि उनकी बेटी की कॉलेज जाने की योजना दिल में तीर लगने जैसा महसूस होता हैं।

फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एमी मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में 44 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने शो लिटिल फायर्स एवरीवेयर के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी द्वारा जिंदगी के अगले चरण की तैयारी को लेकर उन्हें क्या महसूस हो रहा था, यह भी बताया।

अभिनेत्री ने कहा, मेरी बेटी तब कॉलेजों में आवेदन कर रही थी, यह चीज मेरे दिल में तीर लगने जैसी चुभ रही थी। मातृत्व का अर्थ क्या होता है, यह स्पष्ट करना मुश्किल है।

विदरस्पून की बेटी एवा उनके पूर्व पति रयान फिलिप से है और उनके वर्तमान पति जिम टोथ से डेकेन,(16) और टेनेसी,(7) सात भी हैं।

Created On :   27 March 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story