दीपिका बेनाम फिल्म के लिए गोवा में शूटिंग को तैयार
- दीपिका बेनाम फिल्म के लिए गोवा में शूटिंग को तैयार
गोवा, 19 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों गोवा में हैं और वह शकुन बत्रा निर्देशित उनकी आगामी बेनाम फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं।
दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बूमरैंग वीडियो साझा किया, जिसमें स्थान के साथ साफ आसमान और नारियल के पेड़ों को देखा जा सकता है। वहीं तस्वीर पर उन्होंने लिखा है, 3 दिन बाकी हैं।
अभिनेत्री ने इसमें बत्रा, सह-कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडेय और निर्माता धर्मा प्रोडक्शंस को भी टैग किया।
वहीं सिद्धांत ने भी दीपिका का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया।
फिल्म से जुड़े विवरण को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, हालांकि हाल ही में आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में सिद्धांत ने साझा किया था कि यह फिल्म एक ऐसी शैली से संबंधित है जिसे पहले बॉलीवुड में नहीं आजमाया गया है।
सिद्धांत ने कहा था, उत्साह इस बात का है कि यह एक ऐसी शैली है जिसे हिंदी सिनेमा में अभी तक नहीं आजमाया गया है। फिल्म को बारीकी से बुना गया है और इसमें बहुत सारी जानकारियां हैं। शकुन एक शानदार निर्देशक हैं। यह एक बहुत ही समकालीन, नए जमाने की फिल्म है।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   19 Sept 2020 5:30 PM IST