एक्ट्रेस दीप्ती नवल को मिली धमकी, बिटकॉइन के रूप में मांगी 4 लाख रुपए की फिरौती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस दीप्ती नवल को एक शख्स ने ई-मेल भेजकर करीब चार लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। ई-मेल भेजने वाले ने फिरौती की रकम बिटकॉइन में देने को कहा है। पैसे न देने पर एक्ट्रेस की इंटरनेट ब्राउजिंग हिस्ट्री सार्वजनिक करने की धमकी दी गई है। मामले में दीप्ती ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। पुलिस ने असंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दरअसल इस तरह के ई-मेल कई लोगों को भेजकर फिरौती मांगी गई है।
मुलुंड भगदड़ में चार लोग जख्मी
मुलुंड इलाके में फार्मेसी कार्यालय के बाहर शुक्रवार सुबह भगदड़ मच गई जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। इस दौरान घायल हुए अनिकेत श्रृंगारे नाम के एक शख्स की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र राज्य औषध व्यवसाय परिषद के कार्यालय में शुक्रवार को राज्यभर से ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे लोगों की भारी भीड़ थी। सुबह 10 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। वहां खड़े लोग अपना कागजात भीगने से बचाने की कोशिश में भागने लगे। इसी दौरान चार लोग जख्मी हो गए। मुलुंड पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पैसों के विवाद में हत्या
रिक्शा पार्किंग से होने वाली आमदनी को लेकर हुए विवाद के बाद एक शख्स की हत्या कर दी गई। वारदात मुंबई के बोरिवली इलाके में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भरत दास उर्फ सोनू खड्डा है। दरअसल सोमवार को शिवाजी नगर इलाके में एक शख्स का शव मिला था। बाद में मृतक की पहचान अंबादास शिंदे के रुप में हुई थी।
पुलिस के पास हत्याकांड में कोई सुबूत नहीं थे, लेकिन खबरियों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह ऑटोरिक्शा पार्किंग करने वालों से वसूली करता था और इसमें से शिंदे ज्यादातर पैसे ले लेता था। इस बात पर वारदात की रात दोनों के बीच विवाद हुआ तो शिंदे ने दास की पिटाई कर उससे मोबाइल और पैसे छीनने की कोशिश की। इसके बाद दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिंदे की हत्या कर दी।
Created On :   3 Aug 2018 9:12 PM IST