धर्मेंद्र, किरण खेर ने इंडियाज गॉट टैलेंट पर शोले के एक दृश्य को रिक्रिएट किया
By - Bhaskar Hindi |18 Feb 2022 12:57 PM IST
रियलिटी शो धर्मेंद्र, किरण खेर ने इंडियाज गॉट टैलेंट पर शोले के एक दृश्य को रिक्रिएट किया
हाईलाइट
- धर्मेंद्र
- किरण खेर ने इंडियाज गॉट टैलेंट पर शोले के एक दृश्य को रिक्रिएट किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र प्रतिभा आधारित रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में अभिनेत्री किरण खेर को शोले के सीन रिक्रिएट करते नजर आए। शो के दौरान, अनुभवी अभिनेता, धर्मेंद्र और किरण एक दृश्य का अभिनय करते हैं जहां वीरू शोले में बसंती के साथ फ्लर्ट करता है। एक्ट्रेस शरमा जाती हैं।
किरण कहती हैं कि जब मैंने पुराने दिनों में धर्मेंद्र के साथ काम किया था तो मैं शर्मीली थी, और अब भी मैं वही शर्मीली किरण हूं। कुछ भी नहीं बदला है और ऐसा लगा कि मैं उन अतीत के दिनों को को फिर से जी रही हूं। इंडियाज गॉट टैलेंट को शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर, बादशाह और मनोज मुंतशिर जज कर रहे है, जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
आईएएनएस
Created On :   18 Feb 2022 4:00 PM IST
Next Story