धीरज धूपर सीरियल नागिन 5 में लीड रोल में आएंगे नजर

Dheeraj Dhupar will be seen in the lead role in the serial Naagin 5
धीरज धूपर सीरियल नागिन 5 में लीड रोल में आएंगे नजर
धीरज धूपर सीरियल नागिन 5 में लीड रोल में आएंगे नजर
हाईलाइट
  • धीरज धूपर सीरियल नागिन 5 में लीड रोल में आएंगे नजर

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता धीरज धूपर लोकप्रिय फैंटेसी फिक्शन फ्रेंचाइजी नागिन के कलाकारों में शामिल होने को लेकर रोमांचित हैं। उन्होंने इसमें काम करने के अनुभव को साझा किया ।

धीरज धूपर नागिन सीजन-5 में लीड रोल निभा रहे हैं।

अभिनेता ने कहा, यह मेरे लिए बहुत ही खास समय है, जो मुझे नागिन जैसे टॉप शो में काम करने का मौका मिला है। यह हर एक अभिनेता का सपना है।

उन्होंने कहा, मैं शो का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बहुत रोमांचित हूं क्योंकि इसमें मैं जो रोल प्ले करने जा रहा हूं उस तरह का रोल आज से पहले कभी नहीं किया है। नागिन में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह और अच्छा हो जाता है। यह सब मेरे लिए एक नया अनुभव होगा।

धीरज ने हाल ही में कुंडली भाग्य की शूटिंग फिर से शुरू की।

Created On :   25 July 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story