डायने क्रूगर ने छोटी उम्र में छोड़ दिया था घर

Diane Krueger left home at a young age
डायने क्रूगर ने छोटी उम्र में छोड़ दिया था घर
डायने क्रूगर ने छोटी उम्र में छोड़ दिया था घर
हाईलाइट
  • डायने क्रूगर ने छोटी उम्र में छोड़ दिया था घर

लॉस एंजेलिस, 10 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री डायने क्रूगर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह अपनी मां को बहुत याद करती हैं। उन्होंने लिखा कि उन्हें बहुत कम उम्र में घर छोड़ना पड़ा था और अब वह अपना अधिकांश समय मां के साथ ही बिताना चाह रही हैं।

डायना ने लिखा, जब मैंने घर छोड़ दिया था, तब मैं बहुत छोटी थी, इसलिए हम कई वर्षों तक घनिष्ठता कायम करने व दोस्त बनने से चूक गए।

क्रूगर ने घर व बच्चों को संभालने से लेकर हर तरह के काम में मां की भूमिका उजागर करते हुए लिखा कि मेरी मां सबसे बेहतर हैं, जिसकी कामना कोई भी लड़की करती है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, क्रूगर जब बच्ची थीं तो बैलेरीना (बैले डांसर) बनना चाहती थी और उन्होंने लंदन के रॉयल बैले स्कूल में सफलतापूर्वक ऑडिशन भी दिया था। क्रूगर को चोट लगने के कारण उनका डांसिंग करियर समाप्त हो गया और उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।

क्रूगर ने अपनी मां का एक फोटो भी साझा किया, जिसमें वह बच्ची को दुलार करती नजर आ रही हैं।

बता दें कि इससे पहले भी क्रूगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी बेटी के लिए भी अपनी भावनाएं व्यक्त करती नजर आती रहती हैं।

Created On :   10 March 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story