ओसियन नीलामी : दिलीप कुमार का 'मिक्स मीडिया कोलाज' 48000 में बिका
एजेंसी, नई दिल्ली। बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर एक्टर दिलीप कुमार से जुड़ी कई चीजों की नीलामी ओसियन की द ग्रेटेस्ट इंडियन शो ऑन अर्थ-2 विंटे फिल्म मेमोराबिला और पब्लिसिटी मैटेरियल्स एंड आर्ट ऑक्शन में 22 जून को हुई। इसमें दिलीप कुमार से जुड़ी कई यादगार चीजे शामिल हैं।
इसमें मौलिक वाटरकलर सेट, मिक्स मीडिया और ''राम और श्याम'' फिल्म के आर्टवर्क की नीलामी 3.36 लाख रूपए में हुई। वहीं फिल्म ''क्रांति'' का 12 पन्नों वाला टीजर तीन लाख में बिका, जबकि महबूब खान की फिल्म ''अंदाज'' की राज कपूर-दिलीप कुमार-नरगीस वाली होर्डिंग 1.20 लाख रुपए में नीलाम हुई। दिलीप कुमार की मिक्स मीडिया कोलाज की नीलामी 48,000 रुपए में हुई। ओसियन समूह के अध्यक्ष नेवीले तुली ने बताया कि इस नीलामी ने फिल्मी यात्रा को वैसी ही सुगमता प्रदान की है, जैसे फिल्म महोत्सव फिल्म संस्कृति के लिए करता है।
Created On :   25 Jun 2017 8:44 PM IST