दिशा पटानी की ताजा तस्वीर ने बिखेरी मुस्कराहट
- दिशा पटानी की ताजा तस्वीर ने बिखेरी मुस्कराहट
मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सुंदर तस्वीर साझा की है।
दिशा ने इंस्टाग्राम पर पर एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमें वह अपनी खूबसूरत मुस्कान दिखाती नजर आ रही हैं। सेल्फी में उनके बाल खुले हुए हैं और वह बिना मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने शेयर सेल्फी में कैप्शन के रुप में पिंक फ्लॉवर इमोजी का प्रयोग किया है।
हाल ही में दिशा ने अपने कुत्तों के नाखून काटते हुए एक वीडियो साझा किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दिशा को आखिरी बार मलंग में देखा गया था, जिसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल केमू भी थे। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म मलंग का सीक्वल बनने की पूरी तैयारी है, इस बात की निमार्ताओं ने पुष्टि कर दी है।
दिशा की आने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई है जिसमें वह अभिनेता सलमान खान के साथ दिखाई देंगी। इस ईद पर ही रिलीज होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण रिलीज को टालना पड़ा।
Created On :   5 July 2020 10:00 PM IST