काफिर के एक साल होने का जश्न मना रही हैं दीया

Diya celebrating one year of Kafir
काफिर के एक साल होने का जश्न मना रही हैं दीया
काफिर के एक साल होने का जश्न मना रही हैं दीया

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। वेब सीरीज काफिर को आज पूरे एक साल हो गए हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री व पूर्व ब्यूटी क्वीन दीया मिर्जा एक चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आई थीं। उनका मानना है कि इस सीरीज में संघर्ष पर मानवता की जीत का संदेश आज के समय में प्रासंगिक है।

दीया ने कहा, मुझे लगता है कि कला डर और प्रतिकूलता से आगे बढ़ने का अपना रास्ता खुद ब खुद ढूंढ़ लेती है और इसके साथ ही यह दिलों और भावनाओं को आपस में जोड़ने में भी मददगार है। हम कभी भी डर को खुद या अपने समुदाय पर हावी होने नहीं दे सकते हैं। काफिर जितना बयां करती है, उससे भी ज्यादा यह दिल को छूती है। यह हमें बार-बार याद दिलाती है कि संसार असीम है और सभी के लिए है।

काफिर को भवानी अय्यर ने लिखा है। इसे इसकी गतिशील कथानक की वजह से काफी सराहना मिल चुकी है। सोनम नायर ने इसे काफी बेहतर ढंग से निर्देशित किया है और दीया मिर्जा, मोहित रैना और दीशिता जैन जैसे कलाकारों ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन में इसमें जान फूंक दी है।

दीया ने इसमें कायनाज अख्तर नामक एक पाकिस्तानी महिला का किरदार निभाया है, जिसे भारत में आतंकी होने के संदेह में कैद कर लिया जाता है।

Created On :   15 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story