कोरोना को चिन चिन वापस भेजना चाहते हैं सिद्धांत

Doctrine wants to send Corona back to Chin Chin
कोरोना को चिन चिन वापस भेजना चाहते हैं सिद्धांत
कोरोना को चिन चिन वापस भेजना चाहते हैं सिद्धांत
हाईलाइट
  • कोरोना को चिन चिन वापस भेजना चाहते हैं सिद्धांत

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी चाहते हैं कि पूरी दुनिया में फिर से स्वाभाविक गतिविधियों की शुरुआत हो और कोरोनावायरस चिन चिन यानी चीन की ओर प्रस्थान करें।

इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने बेहद ही मजेदार ढंग से लिखा, दुनिया खुलजा सिम सिम, कोरोना वापस जा चिन चिन। इस तस्वीर में वह खिड़की से बाहर देखते हुए नजर आ रहे हैं।

सिद्धांत द्वारा इससे पहले साझा की गई एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वह अपने वॉश बोर्ड ऐब्स को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे थे। अपने इस शर्टलेस लुक में अभिनेता ने खुद को बॉम्ब बताया था।

सिद्धांत जल्द ही यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आएंगे। फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी भी महत्वपूर्ण किरदारों में शामिल हैं। यह साल 2005 में आई हिट फिल्म बंटी और बबली का सीक्वेल है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे।

इसके साथ ही सिद्धांत शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ नजर आने वाले हैं।

Created On :   8 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story