विवादित बयान के मामले में एजाज खान गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,मुंबई। सोशल मीडिया पर आए दिन भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाले अभिनेता एजाज खान को शनिवार को खार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिछले दिनों उसने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ वीडियो अपलोड किया था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग हो रही थी। खार पुलिस ने एजाज खान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153A, 117 और 121 के तहत आरोप लगाए हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब एजाज खान की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले भी एजाज खान हेट स्पीच और मॉडल संग मारपीट के चलते गिरफ्तार हो चुके हैं। हाल ही में एजाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने विवादित बयान दिया था। वहीं सोशल मीडिया पर इसके बाद एजाज खान को अरेस्ट करने के लिए हैशटैग भी ट्रेंड होने लगा था। ऐसे में आज पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार कर लिया है।
भीमा कोरेगांव मामला : तेलतुंबड़े को 25 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत
मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने भीमा कोरेगांव के एलगार परिषद मामले में आरोपी प्रोफेसर आनंद तेलतुंबड़े की पुलिस हिरासत की अवधि को बढ़ा कर उन्हें 25 अप्रैल तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने तेलतुंबड़े को 14 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें पहले 18 अप्रैल तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा गया था। जिसे बढ़ाकर अब कोर्ट ने 25 अप्रैल तक कर दिया है। इससे पहले तेलतुंबड़े को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। इस दौरान एनआईए के वकील ने कहा किअभी इस मामले की जांच पूरी नहीं हुई है। इसलिए आरोपी की हिरासत अवधि को सात दिन के लिए बढ़ाया जाए।न्यायाधीश ने एनआईए के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए तेलतुंबड़े की हिरासत अवधि 25 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी।इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने तेलतुबंड़े को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद तेलतुंबड़े ने समर्पण के लिए कोर्ट से वक़्त मांगा था। कोर्ट ने तेलतुंबड़े को समर्पण के लिए 13 अप्रैल तक का समय दिया था। तेलतुंबड़े पर माओवादियों से कथित संबंध,भीमा कोरेगांव मामले की साजिश में शामिल होने व अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं।
Created On :   18 April 2020 9:39 PM IST