प्रोमो रिलीज होते ही वायरल हो रहा है, लगातार इसे शेयर किया जा रहा है। प्रोमो में हिना खान ब्लैक और सिल्वर लहंगा में बैकलेस चोली, नथ, झुमका और कमर बंध पहने दिखाई दे रही हैं। बिहार का बेवाकपन और बंगाल की अदाएं लिए हिना इसमें बंजारन लुक में नजर आ रही हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- ekta introduce hina khan as komolika in kasauti zindagi ki 2
दैनिक भास्कर हिंदी: आ गईं कसौटी जिंदगी की 2 का तड़का हिना खान, ऐसा है शो में कोमोलिका का अंदाज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एकता कपूर के टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका कौन है, ये सामने आ गया है। एकता के सीरियल की कोमोलिका हिना खान ही हैं। लंबे इंतजार के बाद एकता ने कोमोलिका के किरदार से पर्दा उठा दिया है। मीडिया में खबरें तो लगातार थीं कि हिना खान कोमोलिका बनीं हैं, लेकिन एकता और उनकी टीम की तरह से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की जा रही थी। रविवार को टीवी क्वीन और इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 'कसौटी जिंदगी की 2' का नया प्रोमो जारी किया, जिसमें कोमोलिका बनी हिना खान की अदाएं देखते ही बन रही है।


आपको बता दें, हिना खान ने अपने करियर की साल 2009 में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर की थी। 2016 में उन्होंने इस शो को अलविदा कर दिया। 2017 में 'खतरों के खिलाड़ी-8' में जिसमें हिना रनर अप रहीं, इसके बाद हिना 'बिग बॉस-11' का हिस्सा बनीं, जहां हिना अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चाओं में रहीं साथ ही घर के अंदर अपने बिहेवियर और अपने कमेंट्स के कारण हिना काफी विवादों में भी रही थी। बिग बॅास खत्म होने के बाद भी हिना खान आज भी लोगों के निगेटिव कमेंट का सामना करती रहती हैं, लेकिन बेबाक हिना हर सवाल का बेबाकी से देती हैं।

'कसौटी जिंदगी की 2' के जरिए हिना खान पहली बार नेगेटिव किरदार में दिखेंगी।प्रोमो से साफ है कि हिना अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में तूफान मचाने आ रही है। ट्विटर पर हिना खान के लुक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

लोकप्रियता के मामले हिना खान बहुत आगे निकल चुकी है। हिना ने 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के किरदार के लिए काफी ज्यादा सैलरी ले रही हैं। बताया यह भी जा रहा है कि इस शो में हिना सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली एक्टर हैं। मीडिया में इस बात को लेकर काफी समय से चर्चा काफी तेज है कि हिना ने इस शो में एक दिन के 2.25 लाख रुपए चार्ज किए हैं।

आपको बता दें, कसौटी के पुराने सीजन में कोमोलिका का किरदार उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था। जिसके बाद वो टीवी की सबसे खतरनाक वैंप के तौर पर उभरकर सामने आईं और घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गईं। अब हिना कोमोलिका बनीं हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिग बॉस 12 का जबरदस्त ट्विस्ट, सीक्रेट रूम से घरवालों पर अनूप जलोटा की नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: बिग बॉस 12 में नेहा पेंडसे ने किया पोल डांस, वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: अनूप जलोटा और जसलीन का हुआ पैचअप, रोमांटिक डेट पर नजर आया कपल
दैनिक भास्कर हिंदी: हिना खान का बर्थडे: ऐसे तय किया हिना ने अक्षरा से एशिया की सेक्सी सुपरस्टार तक का सफर