एकता कपूर ने सुशांत के लिए कहा : टूटता हुआ तारा देख मांगेंगे विश

Ekta Kapoor asked for Sushant: Wish to see a falling star
एकता कपूर ने सुशांत के लिए कहा : टूटता हुआ तारा देख मांगेंगे विश
एकता कपूर ने सुशांत के लिए कहा : टूटता हुआ तारा देख मांगेंगे विश
हाईलाइट
  • एकता कपूर ने सुशांत के लिए कहा : टूटता हुआ तारा देख मांगेंगे विश

मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। एकता कपूर ने मंगलवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक भावात्मक नोट साझा किया। आज से ठीक एक महीना पहले यानी 14 जून को सुशांत ने बांद्रा में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।

मंगलवार को एकता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, रेस्ट इन पीस सुशी!! जब हम किसी टूटते हुए तारे को देखेंगे तो यह जानकर विश मांगेंगे कि वह तुम हो!! तुमसे हमेशा प्यार रहेगा।

एकता ने सुशांत को बालाजी प्रोड्क्शन्स के तहत निर्मित धारावाहिक किस देश में है मेरा दिल में बतौर एक्टर लॉन्च किया था। इसके बाद वह बालाजी के एक और कार्यक्रम पवित्र रिश्ता में मानव देशमुख के तौर पर घर-घर पहचाने गए। टेलीविजन की दुनिया में नाम कमाने के बाद सुशांत ने बॉलीवुड में कदम रखा।

सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Created On :   14 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story