जकूजी में पैदा हुई हैं एली अवराम

Eli Avram is born in Jacuzzi
जकूजी में पैदा हुई हैं एली अवराम
जकूजी में पैदा हुई हैं एली अवराम
हाईलाइट
  • जकूजी में पैदा हुई हैं एली अवराम

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में इस बात का दावा किया है कि उनका जन्म किसी जकूजी में हुआ है।

शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर साझा की गई अपनी एक तस्वीर में अभिनेत्री को एक हॉट पिंक कलर की बिकिनी पहने हुए जकूजी में पानी से खेलते हुए देखा जा सकता है।

तस्वीर के कैप्शन में एली ने लिखा है, अपने वॉटर बेबी होने के समय को पुन: जी रही हूं। हां, सच्चाई यही है कि मैं एक जकूजी में पैदा हुई हूं।

इंस्टाग्राम पर एली के प्रशंसकों द्वारा उनकी इस तस्वीर को खूब सराहा जा रहा है।

स्वीडिश और ग्रीक मूल की इस अभिनेत्री ने हाल ही में साझा किया था कि वह स्वीडन की एक शॉर्ट फिल्म विद यू में अभिनय करती नजर आएंगी।

साल की शुरुआत में उन्हें मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म मलंग में देखा गया था। बॉलीवुड के अलावा, वह तमिल फिल्म पेरिस पेरिस और कन्नड़ फिल्म बटरफ्लाई में भी बीते समय में नजर आ चुकी हैं।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   30 Oct 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story