पोछा लगाने की जगह जब डांस करने लगीं एली अवराम

Elli Avram started dancing instead of mopping
पोछा लगाने की जगह जब डांस करने लगीं एली अवराम
पोछा लगाने की जगह जब डांस करने लगीं एली अवराम

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री एली अवराम ने घर के काम दिल से करने की कोशिश की, हालांकि वह काम पूरा नहीं कर सकीं, क्योंकि पोछा हाथ में आते ही वह डांस करने लगीं।

अभिनेत्री ने हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह हाथ में पोछा लिए नजर आ रही हैं।

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, जब आप सफाई करने की फिराक में होते हैं..लेकिन उसकी जगह डांस करना शुरू कर देते हैं।

हाल ही में एली अवराम ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने पानी पूरी के प्रति अपने प्यार को उजागर किया था।

वहीं काम की बात करें तो एली को आखिरी बार मलंग में देखा गया था। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जबकि फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, दिशा पटानी और अनिल कपूर प्रमुख भूमिकाओं में थे।

Created On :   16 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story