डार्लिंग्स की रिलीज से पहले ही नेटिजन्स ने किया इसका बायकॉट, फिल्म पर लगाया घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप

Even before the release of Darlings, netizens boycotted it, accusing the film of promoting domestic violence
डार्लिंग्स की रिलीज से पहले ही नेटिजन्स ने किया इसका बायकॉट, फिल्म पर लगाया घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप
आलिया की डार्लिंग्स पर नेटिजन्स का गुस्सा डार्लिंग्स की रिलीज से पहले ही नेटिजन्स ने किया इसका बायकॉट, फिल्म पर लगाया घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्मों को बायकॉट करने का सिलसिला जारी है। इस लिस्ट में आमिर और अक्षय की फिल्म के बाद आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स भी शामिल हो गई है। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म "डार्लिंग्स" के प्रमोशन में लगी हुईं हैं। फिल्म में आलिया घरेलू हिंसा से पीड़ित बदरुनिसा शेख की भूमिका निभा रही हैं और उनके पति के रोल में विजय वर्मा हैं, इसके अलावा शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के ट्रेलर ने भले ही खूब सुर्खियां बटोरी हों, लेकिन अब ट्विटर पर "बायकॉट आलिया भट्ट" काफी ट्रेंड करता नजर आ रहा है। फिल्म के रिलीज होने से ठीक एक दिन पहले, नेटिजन्स इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका मानना है कि फिल्म घरेलू हिंसा को कैसे बढ़ावा दे सकती है। विजय ने फिल्म में आलिया के पति हमजा की भूमिका निभाई है, जिसे मां-बेटी की जोड़ी किडनैप कर लेती है, ताकि वो उससे बदरुनिसा शेख की पिटाई का बदला ले सके।

फिलहाल सोशल मीडिया पर आलिया की इस फिल्म को बायकॉट करने का मुद्दा जोरो पर है। इंटरनेट पर चारों तरफ ये बायकॉट ट्रेंड कर रहा है। सभी सोशल मीडिया यूजर्केस के पास इसके बायकॉट करने के अपने तर्क हैं। बता दें कि, डार्लिंग्स कल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। दर्शकों को फिल्म में हुई हिंसा के बारे में कैसा लगता, यह तो वक्त ही बताएगा। हाल ही में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को भी कई लोगों ने बायकॉट किया था।

 

 

Created On :   4 Aug 2022 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story