TRP Report: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना नंबर वन शो, एकता कपूर के बड़े अच्छे का बुरा हाल, जाने अनुपमा ने कौन से नंबर पर बनाई जगह

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना नंबर वन शो, एकता कपूर के बड़े अच्छे का बुरा हाल, जाने अनुपमा ने कौन से नंबर पर बनाई जगह
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना नंबर वन शो
  • एकता कपूर के बड़े अच्छे का बुरा हाल
  • जाने अनुपमा ने कौन से नंबर पर बनाई जगह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्मस ने आज कितनी भी तरक्की क्यूं ना कर ली हो लेकिन आज भी परिवारों में टीवी देखना पसंद किया जाता है। खास कर महिलाएं टीवी पर डेली शोप्स को बड़े ही चाव से देखती हैं। वहीं दर्शकों को कौन से टीवी शोज ज्यादा पसंद आ रहे हैं इसका पता टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) रिपोर्ट से चलता है। हर हफ्ते के गुरुवार को टीवी की टीआरपी रिपोर्ट सामने आती है जिससे ये जानना बेहद आसान हो जाता है कि कौन सा शो लोगों को कम पसंद आ रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों भूतनी का ट्रैक चल रह है। फैंस को ये ट्रैक काफी पसंद आ रहा है और शो टीआरपी में नंबर वन चल रहा है। यहां देखें पूरी लिस्ट-

तारक मेहता ने मारी बाजी, अनुपमा हुईं पीछे

कभी नंबर वन होने वाला रुपाली गांगुली का शो अनुपमा दूसरे नंबर पर आ गया है। शो में दिखाया गया कि आर्यन की मौत के बाद अनुपमा मुंबई में ही रह जाती है। तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है बना हुआ है। शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। अरमान और अभिरा कई सालों बात एक-दूसरे के आमने सामने आए हैं। चौथे नंबर पर कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा है सचिन और सायली का रोमांस फैंस को काफी भा रहा है।

लाफ्टर शेफ 2 ने बनाई टॉप 5 में जगह

पांचवे नंबर पर लाफ्टर शेफ 2 है। लाफ्टर शेफ 2 लोगों को बहुत पंसद आता है शो में एक्टर्स की मस्ती पसंद की जाती है। 6th नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी बना है वहीं आठवें नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है। नौवें नंबर पर वसुधा और दसवें नंबर पर शिव शक्ति तप त्याग और तांडव बना है।

बड़े अच्छे लगते हैं की बुरी हालत

वहीं एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन की टीआरपी में अच्छी रेटिंग्स नहीं है। शो 33वें नंबर पर है इस शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल में दिख रही हैंय़ वहीं सीआईडी 34वें नंबर पर बना है।

Created On :   3 July 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story