Jurassic World Rebirth Collection: डायनासोर पड़ा इंडियन फिल्ममेकर्स पर भारी, पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल का कलेक्शन

डायनासोर पड़ा इंडियन फिल्ममेकर्स पर भारी, पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल का कलेक्शन
  • जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ हो चुकी है रिलीज
  • रिलीज होने के फर्स्ट डे ही किया शानदार कलेक्शन
  • इंडियन फिल्म्स के तोड़े कई रिकॉर्ड्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन थिएटर्स में आज जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ रिलीज हुई है। इसका नाम 33 साल से लोगों के मन में है। इस सीरीज की पहली फिल्म 'जुरासिक पार्क' साल 1933 में रिलीज हुई थी। साथ ही कई बड़े अवॉर्ड्स भी जीते हैं। इस फिल्म ने ऑस्कर्स अवॉर्ड भी जीता है। इसके अब तक बहुत से पार्ट्स आ चुके हैं। तीन साल पहले ही 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' के बाद अब एक और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' रिलीज हुई है। फिल्म में मार्वल फिल्म्स की ब्लैक विडो (स्कारलेट जॉनसन) भी हैं। फिल्म को लेकर इंडियन ऑडियंस भी बहुत ही एक्साइटेड थी। इस वजह से ही फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही शानदार प्रदर्शन किया है। पिंकविला ने अनुमान लगाया था कि, ये फिल्म 8.50-9.50 करोड़ तक कमा सकती है।

क्या है जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का पहले दिन का कलेक्शन?

सैक्निल्क के मुताबिक, डायनासोर की दुनिया दिखाने वाली फिल्म ने दोपहर तक करीब 2.84 करोड़ रुपए तक की कमाई कर ली है। ये आंकड़ें शुरुआत के हैं और फाइनल डेटा में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इंडियन फिल्म्स के तोड़े रिकॉर्ड

इंडियन थिएटर्स में भी कई इंडियन फिल्म्स रिलीज हुई है, जिसमें सितारे जमीन पर, F1, मां और कन्नप्पा जैसी फिल्में शामिल हैं। इनमें से किसी का भी फर्स्ट डे का कलेक्शन जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ से ज्यादा नहीं रहा है। वहीं, 'मेट्रो इन दिनों' भी आज ही रिलीज हुई है और ये फिल्म भी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ इसको भी पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है।

क्या है जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ की स्टार कास्ट?

इस फिल्म में कई बड़े कलाकार काम कर रहे हैं। जिसमें स्कारलेट जोहानसन, मेहर्शाला अली, रूपर्ट फ्रेंड और जोनाथन बैली जैसे और भी बड़े एक्टर्स शामिल हैं। फिल्म के बजट के बारे में जानें तो, ये फिल्म 500 मिलियन डॉलर में बनी है। फिल्म के डायरेक्टर गैरेथ जेम्स एडवर्ड्स हैं।

Created On :   4 July 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story