सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: पति विग्नेश शिवन संग तलाक लेने जा रही साउथ सुपरस्टार नयनतारा! एक्ट्रेस की इस क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाया बवाल

पति विग्नेश शिवन संग तलाक लेने जा रही साउथ सुपरस्टार नयनतारा! एक्ट्रेस की इस क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाया बवाल
  • पति विग्नेश संग तलाक लेने जा रही नयनतारा!
  • एक्ट्रेस की इस क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाया बवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते कुछ सालों में ग्लैमरस वर्ल्ड में रिश्ता जुड़ना और टूटना बेहद ही आम बात सी हो है। गर्लफ्रेंड बॉय फ्रेंड का ब्रेकअप हो या हसबैंड वाइफ का तलाक। और अब तो फैमली के साथ भी ग्लैमरस वर्ल्ड के कुछ सितारों का सेप्रेशन सामने आया है। इसी बीच साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली नयनतारा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। बता दें किं, नयनतारा ने फिल्ममेकर विग्नेश शिवन को लंबे वक्त तक डेट किया और फिर उनसे शादी कर ली। सरोगेसी के जरिए ये कपल जुडवां बेटों के पेरेंट्स बने थे। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन, अब नयनतारा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिससे लग रहा है की कपल के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

नयनतारा का क्रिप्टिक पोस्ट

नयनतारा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है। एक्ट्रेस के पोस्ट में लिखा है,'अगर आप किसी कम अक्ल वाले से शादी करते हैं, तो वो एक बड़ी भूल होती है। पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा,'एक पत्नी को हर बार अपने पति की गलतियों की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए। क्योंकि अक्सर मर्द मैच्योर नहीं होते। अकेला छोड़ दो मुझे, मैंने तुम्हारी वजह से बहुत कुछ सहा है।'

फैंस दे रहे ऐसे रिेएक्शन

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये पोस्ट वायरल हो गया। हालांकि, कुछ ही घंटों में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट पर कर दिया। लेकिन तब तक लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था अब सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने पूछना शुरू कर दिया है कि सब ठीक है ना? या रिश्ते में दरार आ गई है? क्या ये तलाक की ओर पहला कदम है? या ये महज एक पल का गुस्सा और फालतू अफवाह है? नयनतारा और विग्नेश ने इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।

Created On :   5 July 2025 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story