सुशांत मामले में अब सबको चुप रहना चाहिए : गुलशन देवैया

Everyone should keep quiet in Sushant case: Gulshan Devaiya
सुशांत मामले में अब सबको चुप रहना चाहिए : गुलशन देवैया
सुशांत मामले में अब सबको चुप रहना चाहिए : गुलशन देवैया

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता गुलशन देवैया को लगता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को करने देना चाहिए और तब तक कोई भी शोर-शराबा या हो-हल्ला नहीं मचाना चाहिए।

गुलशन ने ट्वीट किया, मुझे लगता है कि सभी को चुप हो जाना चाहिए और केंद्रीय जांच ब्यूरो को अपना काम करने देना चाहिए। एक दूसरे के प्रति किसी भी तरह का शोर-शराबा या हो-हल्ला मचाना अनावश्यक है।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिवंगत अभिनेता की अस्वाभाविक मौत की जांच सीबीआई द्वारा किए जाने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद गुलशन की यह टिप्पणी सामने आई है।

सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।

अभिनेता गुलशन देवैया ने सुशांत के निधन की खबर पता चलने के बाद ट्वीट करते हुए कहा था कि अभिनेता होने के नाते हमें पता है कि राजपूत ने यह कदम क्यों उठाया होगा।

देवैया ने लिखा, अभिनेता होने के नाते हमें पता है कि राजपूत ने यह कदम क्यों उठाया होगा। इसीलिए अगर आप उसे नहीं भी जानते हो, तब भी यह बहुत भयावह है। यह एक बहुत कठिन खेल है और उसने इसे अच्छे से खेला भी, लेकिन अंत में खेल जीत गया।

सुशांत को नीरज पांडे की 2016 में रिलीज एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में मुख्य भूमिका के लिए जाना जाता है, जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है।

उन्होंने अभिषेक कपूर की 2013 में रिलीज हुई फिल्म काई पो चे! से शुरुआत की और इसके बाद बाद छिछोरे, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी!, राब्ता, केदारनाथ और शुद्ध देसी रोमांस जैसी फिल्मों में भी नजर आए।

एकेके/एसजीके

Created On :   19 Aug 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story