कंगना- रितिक विवाद में कूदे फरहान अख्तर, इनके समर्थन में लिखा खुला खत

farhan akhtar wrote a open letter in kangana- hrithik case
कंगना- रितिक विवाद में कूदे फरहान अख्तर, इनके समर्थन में लिखा खुला खत
कंगना- रितिक विवाद में कूदे फरहान अख्तर, इनके समर्थन में लिखा खुला खत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कंगना-रितिक के विवाद पर जाने-माने ऐक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने लेटर के जरिए अपनी राय दी है। हालांकि इस मामले पर फरहान अख्तर के पहले भी कई एक्टर और एक्ट्रेस अपनी राय रख चुके हैं। फरहान ने लिखा कि मैंने एक व्यक्ति द्वारा महिला को लिखे लेटर को पढ़ा। मेरी जानकारी के अनुसार यह पहला मौका था जब इस व्यक्ति ने पूरे विवाद पर अपनी राय रखी है। फरहान ने लिखा है, "मैं इस मामले में सही और गलत का फैसला करने वाला कोई नहीं होता, इसके लिए साइबर सेल है।

फरहान ने लिखा, मुझे पता है कि ऐसे मामलों में ज्यादातर महिलाएं ही पीड़ित होती हैं", फिर भी समाज का एक वर्ग उन्हीं को दोषी ठहराता है, जो की गलत है। उन्होंने लिखा कि मीडिया में भी इस मामले की सच्चाई की जाने बिना ही एकतरफा खबरें चलाईं गईं। फरहान ने रितिक का समर्थन करते हुए लिखा कि मामले में रितिक ने जरुरी जानकारी, डॉक्यूमेंट और अपने गैजट्स जमा कराए हैं जबकि कंगना ने ऐसा नही किया है। इसका कारण क्या है यह समझ नहीं आता!"
 

Created On :   8 Oct 2017 11:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story