18 साल की बेटी को बाप ने गाड़ दिया मिट्टी में, जानिए क्यों
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. रिश्तेदारों के कहने पर 18 साल की लड़की को उसके बाप ने बगीचे की मिट्टी में गाड़ दिया, जबकि घरवाले और आस-पास के सभी लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. यहां तक कि सबने उसे जिंदा गड़वाने में मदद की.
आखिर क्या जुर्म था उस 18 साल की लड़की का जो उसे ये सजा भुगतनी पड़ी. उस लड़की का नाम ऐना बेलेस्ट्रोस है. अपने ही बगीचे में वो 3 दिन तक गड़ी रही गले तक पूरी. रिश्तेदारों के इशारे पर उसके परिवार वालों ने उसे गाड़ दिया. पर क्यों ? सच्चाई जानकर विश्वास नहीं होगा आपको भी.
दरअसल कॉलेज से लौटते वक्त वो लड़की बिजली के तार की चपेट में आ गई थी. परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने से बेहतर मिट्टी में गाड़ना समझा. दरअसल उनका मानना था कि करंट के चपेट में आए हुए इंसान को अगर मिट्टी में कुछ समय के लिए गाड़ा रखा जाए तो उसके बचने के चांसेज ज्यादा होते हैं, क्योंकि मिट्टी से शरीर को एनर्जी मिलती है.
Created On :   9 Jun 2017 7:56 PM IST