एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के बेटे को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Film actress Preity Zangiani filed complaint against elderly for misbehaving with son
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के बेटे को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के बेटे को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सात साल के बेटे को गाली देने वाले एक वरिष्ठ नागरिक के खिलाफ एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी और उनके पति प्रवीण डबास ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। खार पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि एक बच्चे के साथ हुए विवाद के बाद उसके दादा ने प्रीति के बेटे को गालियां दीं, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। आरिफ सिद्दीकी नाम के एक शख्स के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल प्रीति का बेटा जायवीर दूसरे बच्चों के साथ इमारत के मैदान में फुटबाल खेल रहा था।

इसी दौरान उनकी किसी बच्चे से नोकझोंक हो गई। बच्चे ने जायवीर को मुक्का मार दिया। नाराज जायवीर ने उसे मूर्ख कहा। बच्चे ने इसकी शिकायत अपने दादा सिद्दीकी से की। इसके बाद वहां पहुंचे सिद्दीकी ने जायवीर को गालियां दीं और इमारत के सुरक्षा रक्षक से बाहर फिकवा देने की धमकी दी। प्रीति और उनके पति घटना के वक्त घर पर नहीं थे उन्हें बाद में पड़ोसियों से इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद दोनों ने गुरूवार रात खार पुलिस स्टेशन में जाकर सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

सीनियर इंस्पेक्टर संजय मोरे ने बताया कि मामले में एनसी दर्ज की गई है। बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय अभिनित फिल्म "मोहब्बतें" के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्होंने "आवारा पागल दीवाना", "अनर्थ", "ना तुम जानों ना हम" जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है। 

Created On :   7 Sept 2018 10:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story