पूर्व पीएम मनमोहन पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन अधर में लटका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वित्तीय विवाद के चलते फिल्म अभिनेता अनुपम खेर द्वारा अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर’ का प्रदर्शन अधर में लटक सकता है। बांबे हाईकोर्ट के आधिकारिक लिक्विडेटर ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणनन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि वह फिल्म के प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र न जारी करे। फिल्म का प्रोडक्शन हाउस बोहरा ब्रोस प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड लिक्विडेशन में है। लेखक संजय बारु की किताब पर आधारित यह फिल्म 21 दिसंबर को प्रदर्शन के लिए प्रस्तावित थी। लिक्विडेटर ने सेंसर बोर्ड को हाईकोर्ट के आदेश का पालन न होने पर निर्देश जारी किया है। गौरतलब है कि अंधेरी के फर्म जय इंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पैसे न मिलने पर बोहरा ब्रोस प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने बकाए के निपटारे की मांग की थी।
वित्तीय विवाद के चलते हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को प्रमाणपत्र देने से रोका
याचिका में दावा किया गया था कि बोहरा ब्रोस ने पर्याप्त समय दिए जाने के बाद भी जानबूझ कर कर्ज के रुप में लिए गए पैसो का भुगतान नहीं किया है। इसके बाद बोहरा प्रोडक्शन के खिलाफ हाईकोर्ट ने दिसंबर 2017 में आदेश दिया था। जिसका पालन उन्होंने नहीं किया है। इसके बाद मामले में आर्बीट्रेटर की नियुक्ति की गई थी। बोहरा ने आर्बीट्रेटर के आदेश का भी पालन नहीं किया। फिर अप्रैल 2018 में हाईकोर्ट ने आधिकारिक लिक्विडेटर की नियुक्ति की थी। इससे पहले बोहरा चार करोड़ रुपए दो किश्तों में देने के लिए राजी हुए थे। रकम को लेकर दो चेक भी जारी किए गए पर यह चेक बाउंस हो गए ।
Created On :   29 Aug 2018 9:09 PM IST