फिल्मकार निशिकांत कामत का निधन
मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्मकार निशिकांत कामत का 50 साल की उम्र में सोमवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। कामत पिछले दो साल से लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे।
सोमवार शाम को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल द्वारा जारी एक बयान से उनके निधन की पुष्टि हुई।
बयान में कहा गया, श्री निशिकांत कामत (50 वर्ष) को बुखार और अत्यधिक थकान की शिकायत के साथ 31 जुलाई 2020 को एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह पता चला था कि वह पिछले दो वर्षों से लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे। शुरू में हमने एंटीबॉयोटिक्स दवाएं दीं, जिसमें उनमें सुधार देखने को मिला। लेकिन कुछ दिन बाद उनकी हालत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था।
उन्होंने बताया, कल से उनके रेस्पीरेट्री सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। अधिकतम प्रयासों के बावजूद उनकी हालत खराब होती जा रही थी, जिससे उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया।
बयान में आगे कहा गया है, आज 1624 घंटे के इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके परिजनों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
एवाईवी/एसएसए
Created On :   17 Aug 2020 10:30 PM IST