ऐसे इंसान को ढूंढ़िए जिसके साथ आप बालों के साथ रह सकें : कल्कि कोचलिन
- ऐसे इंसान को ढूंढ़िए जिसके साथ आप बालों के साथ रह सकें : कल्कि कोचलिन
मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी कांख के बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
इंस्टाग्राम पर कल्कि ने अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बगल में लेटी हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों अपने हाथों को सिर के ऊपर उठाए सोते नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, किसी ऐसे इंसान को ढूंढ़ने का प्रयास करें जिनके साथ आप इस कोविड काल में बालों के साथ रह सकें।
कल्कि और उनक बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। इस साल फरवरी में इनके परिवार में शामिल हुईं बच्ची का नाम दंपत्ति ने सप्पो रखा है।
हाल ही में कल्कि तमिल में अपनी बेटी के लिए लोरी गाती हुई दिखीं।
अभिनय की बात करें, तो आखिरी बार वह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म गली बॉय में नजर आई थीं, जिसे जोया अख्तर ने निर्देशित किया था। वह वेब सीरीज भ्रम में भी नजर आईं।
Created On :   19 July 2020 9:30 PM IST