साजिद नाडियाडवाला के निर्माण और अहमद खान के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ अंकिता लोखंडे की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। यह फिल्म पहले दिन ही 25 से 30 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Friday Release Bollywood Movie Baaghi 3 Kaamyaab, Most Common Budbak and film Onward Release on 6th March
दैनिक भास्कर हिंदी: Friday Release: टाइगर-श्रद्धा की 'बागी 3' सहित ये फिल्में 6 मार्च को हो रहीं हैं रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मार्च महीने की 6 तारीख यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ छह फिल्में रिलीज हो रही हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की ये सभी फिल्में अपनी अलग-अलग कहानी की वजह से काफी चर्चा में है। बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की एक्शन फिल्म बागी 3 और संजय मिश्रा- दीपक डोबरियाल की फिल्म कामयाब शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं। इसी दिन एनिमेटेड फिल्म ऑनवर्ड भी पर्दे पर नजर आएगी। इसके अलावा पालसा, जिप्सी, शिवन और वाल्टर फिल्में रिलीज होंगी। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
शिवन
संतोष रेड्डी के निर्माण में बनी ये साइकोलॉजिकल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म शिवन इसी शुक्रवार (6 मार्च) को रिलीज हो रही है। साई तेजा क्लवकोटा और तरुणी सिंह की मुख्य भूमिका में बनी यह फिल्म भी पहले दिन एक करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।


शाहरुख खान के निर्माण और हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनाई गई बॉलीवुड फिल्म कामयाब में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया। इस फिल्म में संजय मिश्रा एक साइड एक्टर के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म भी शुक्रवार को रिलीज होगी।

6 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म मोस्ट कॉमन बुड़बक फिल्म हास्य और रोमांस पर आधारित होते हुए दहेज प्रथा पर चोट करेगी। दरअसल इन दिनों ऐसी कहानियों को पसंद किया जा रहा है जो यूपी, बिहार या छोटे शहरों से जुड़ी होती हैं। शशांक कुमार ने भी अपनी फिल्म मोस्ट कॉमन बुड़बक के लिए इस फार्मूले को आजमाया है। यह फिल्म दहेज प्रथा को छूती है। इस फिल्म में लीड रोल में रॉबर्ट डॉमनिक डिसूजा और रजनी कटियार हैं।

यह फिल्म हॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर डैन स्कैनलोन के निर्देशन और पिक्सर एनीमेशन स्टूडियो के निर्माण में बनाई गई है। यह एक कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म है जिसमें टॉम हॉलैंड, क्रिस प्रैट, जूलिया लुईस-ड्रेफस जैसे कई बड़े सितारों ने अपनी आवाज दी है। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि यह फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई कर सकती हैं।

एक्टर जीवा स्टारर तमिल फिल्म जिप्सी (Gypsy) भी 6 मार्च को रिलीज हो रही है।

करुणा कुमार के निर्देशन में बनी इस ड्रामा फिल्म में रक्षित, नक्षत्र, रघु कूंचे और विजय राम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 6 मार्च को रिलीज होने वाली यह तेलुगु फिल्म पहले दिन करीब 2 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस : फैंस ने नो टाइम टू डाय की रिलीज डेट टालने का आग्रह किया
दैनिक भास्कर हिंदी: हनी सिंह का नया सॉन्ग लोका हुआ रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: Sooryavanshi Trailer Release: एक्शन से लबरेज अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: Friday Release: तापसी की 'थप्पड़' के साथ ये फिल्में हो रहीं रिलीज, 2 हॉलीवुड फिल्में भी शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: Trailer: करिशमा कपूर की वेबसीरीज मेंटलहुड का ट्रेलर रिलीज, दिखाई गई है मां की जर्नी