- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- 'Golmaal Again' starts with a bang,Read Review before watching
दैनिक भास्कर हिंदी: Film Review: 'Golmaal Again' की धमाकेदार शुरुआत

डायरेक्टर: रोहित शेट्टी
स्टार कास्ट: अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल केमू, श्रेयस तलपड़े, तब्बू, परिणीति चोपड़ा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, नील नितिन मुकेश, प्रकाश राज
अवधि: 2 घंटा 31 मिनट
रेटिंग: 3.5 स्टार
डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रोटोकॉल तोड़ते हुए गुरुवार को दिवाली के दिन एक्टर आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज की। वहीं आज (शुक्रवार) आमिर की फिल्म को टक्कर देने रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' बड़े पर्दे पर उतरी।
रोहित की ये फिल्म गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म हैं। जैसा कि गोलमाल की बाकी सीरीज ने कमाल दिखाया है ठीक वैसा ही 'गोलमाल अगेन' भी दर्शकों क हंसाने में कामियाब रही है। बाकि सीरीज से अलग फिल्म हॉरर कमेडी पर बेस्ड है। फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसमें से लागत 80 करोड़ और प्रोमोशन के 20 करोड़ रुपए है।
फिल्म की कहानी 6 अनाथ बच्चों की है। इसमें गोपाल (अजय देवगन), लकी (तुषार कपूर), माधव (अरशद वारसी), लक्ष्मण 1 (श्रेयस तलपड़े), लक्ष्मण 2 (कुणाल केमू) और पप्पी (जॉनी लीवर) शामिल हैं। वहीं तब्बू फिल्म में अनाथालय की लाइब्रेरियन ऐना के रोल में हैं जो पूरी फिल्म के दौरान आत्माओं से कनेक्ट करने का काम भी करती हैं। ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए खुशी (परिणीति चोपड़ा) भी हैं जिनसे गोपाल प्यार करता है।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब निखिल (नील नितिन मुकेश) और वासु रेड्डी (प्रकाश राज) मिलकर इस अनाथालय को हटाकर अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं और सभी अनाथ बच्चे दोनों से बदला लेने की ठान लेते हैं।
अचानक ही अनाथालय के हेड जमनादास का निधन हो जाता है और सभी उनकी तेरहवीं में शामिल होने ऊटी पहुंचते हैं। कहानी में और भी ट्विस्ट- टर्न्स आते हैं, भूला (जॉनी लीवर) के साथ साथ वसूली भाई (मुकेश तिवारी), बबली भाई (संजय मिश्रा) की एंट्री होती है।
अनाथालय में उन्हें भूत का अहसास होता है। इसी बीच उन्हें इस बात की जानकारी भी मिलती है कि वहां एक कर्नल की बेटी की मौत कुछ समय पहले हुई है। आखिर कर्नल की बेटी की मौत के पीछे की वजह क्या है? भूत की मिस्ट्री क्या है? कैसे पांचों दोस्त भूत के चंगुल से खुद को बचा पाते हैं? ऐसे सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद मिलेंगे।
क्यों देखें फिल्म ?
फिल्म एंटरटेनमेंट से भरी हुई है। आप पूरी फिल्म में बोर नहीं होंगे ,क्योंकि रोह शेट्टी ने किसी भी लिहाज से कोई कमी नहीं छोड़ी है। डायरेक्शन से लेकर, एक्टिंग, लोकेशन,भव्य सेट और डायलॉग्स आपको बोर नहीं होने देंगे।
अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल केमू, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, वृजेश हिरजी ने बेहतरीन काम किया है। जिसे आप पिछली तीन सीरीज से देखते आए हैं और इन एक्टर्स ने जमकर हंसाने की कोशिश की है।
वहीं तब्बू, परिणीति, प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश की एंट्री भी इस गोलमाल को और खास बनाती है। जॉनी लीवर और संजय मिश्रा की ने कॉमेडी का बेहतरीन तड़का लगाया है।
साजिद-फरहाद ने बेहतरीन संवाद लिखे हैं। गानो का कॉम्बिनेशन अच्छा है। ये दिमाग लगाकर देखने वाली फिल्म नहीं है, लेकिन एंटरटेनमेंट से भरपूर है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं मोदी को सैल्यूट करूंगा अगर वो अपनी गलती मान लें : कमल हासन
दैनिक भास्कर हिंदी: अब संजय दत्त नहीं बनेंगे 'द गुड महाराजा'
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड में पहचान दिलाने वाले आमिर को रोल मॉडल नहीं मानतीं हैं जायरा वसीम
दैनिक भास्कर हिंदी: FTII के नए चेयरमैन बने अनुपम खेर, 'धर्मराज युधिष्ठिर' की लेंगे जगह