कार दुर्घटना में गोविंदा के बेटे को आई चोट
मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा की कार बुधवार रात शहर के जुहू इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उनकी बांह में चोट लग गई।
यह सड़क हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है कि यशवर्धन अपने ड्राइवर के साथ कार में थे जब उनकी कार दूसरी कार से टकराई। इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को गोविंदा ने बताया, मेरा बेटा यशवर्धन कार चला रहा था, तभी अचानक सामने से एक कार आ गई और उसकी कार से टकरा गई। मेरा बेटा सुरक्षित है। उसकी बांहों में कुछ चोटें आई हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। कार दुर्घटना में कार में कुछ स्क्रेच आ गए हैं।
कहा जा रहा है कि गोविंदा फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां लोगों से बात की। इसके बाद उन्होंने वेबसाइट को बताया कि दूसरी कार यश राज की थी, हमने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है, दोनों ओर से किसी ने भी पुलिस कंपलेन नहीं किया है।
Created On :   25 Jun 2020 9:01 PM IST