गुरमीत-देबिना ने कोविड के इलाज के लिए किया प्लाज्मा डोनेट
By - Bhaskar Hindi |13 Nov 2020 2:00 PM IST
गुरमीत-देबिना ने कोविड के इलाज के लिए किया प्लाज्मा डोनेट
हाईलाइट
- गुरमीत-देबिना ने कोविड के इलाज के लिए किया प्लाज्मा डोनेट
मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन के पर्दे की मशहूर जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने शुक्रवार को कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेट किया। ये दोनों कुछ ही महीनों पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और अब ये पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
गुरमीत ने शुक्रवार को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट पर लिखा, मैंने कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है। यह डॉ रमेश नायर हॉस्पिटल है। डॉ. गौतम भानुशाली का धन्यवाद, जिनकी वजह से यह सबकुछ संभव हो पाया। इलाज से लेकर प्रेरित करने तक।
अपने एक अन्य पोस्ट में अभिनेता ने लिखा, जरूरत की इस घड़ी में सभी से आगे आने और प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर रहा हूं। अगर आप ठीक हो चुके हैं, तो दूसरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाइए।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   13 Nov 2020 7:30 PM IST
Tags
Next Story