By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:46 AM IST
टीम डिजिटल. अब तक आपने सुन्दर दिखने के लिए एक से बढ़कर एक नुस्खे आजमाएं होंगे, ऐसे कम ही लोग हैं जो अपनी सुंदरता के लिए इस हद तक चले जाते हैं। अपनी सुंदरता बरकरार रखने के लिए एक ब्रिटिश मॉडल हेले बॉलडविन कुछ ऐसा करती है जिसे जानकर आपको हैरानी भी होगी और आश्चर्य भी।
किम कार्दशियन जो एक प्रसिद्ध मॉडल हैं, उनके बाद इस मॉडल ने भी अपनी खूबसूरती का राज खोला। हेले बॉलडविन सुंदर दिखने के लिए अपने ही खून से बने क्रीम लगाती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्लड से बनी क्रीम में उनके हाथों का ब्लड यूज होता है। जिसे एक खास तरह की मशीन से फिल्टर किया जाता है। उसके बाद उसे पेस्ट की तरह बनाया जाता है। हेले ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी स्किन को लेकर पागल हैं, वो स्किन को सॉफ्ट और सुंदर दिखने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।
हेले पहली मॉडल नहीं हैं जिन्होंने स्किनकेयर के लिए ब्लड का यूज किया है। उससे पहले भी किम कार्दशियन और कई दूसरी मॉडल भी इस नुस्खे को आजमा चुकी हैं।
]]>Created On :   19 May 2017 12:00 PM IST
Next Story