एक्टर से प्रोड्यूसर बनीं दीपिका पादुकोण, ब्रेकअप के बाद बनीं मिसाल

एक्टर से प्रोड्यूसर बनीं दीपिका पादुकोण, ब्रेकअप के बाद बनीं मिसाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट प्रोमीसिंग एक्ट्रेस और हीट फिल्म की गॉरेंटी मानी जाने वाली दीपिका पादुकोण आज अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर वो कोई बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में किया है। दीपिका ने लिखा- "कल कुछ बड़ा होने वाला है, आपसे शेयर करने का इंतजार नहीं हो रहा।" हाल ही में दीपिका ने एक्टर रणवीर सिंह से शादी की है। पद्मावत, रामलीला, बाजीराव-मस्तानी जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का जादू चलाने वाली दीपिका से आने वाले दिनों में ऐसी ही बेहतरीन फिल्मों की उम्मीद करते हैं। दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ। वो देश के नेशनल बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी है। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका के फिल्मी सफर और सफलताओं की बात करेंगे। 

 

 

Created On :   5 Jan 2019 9:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story