हैलो चार्ली की शूटिंग ने मुझे महामारी के तनाव से बचाया : आदर जैन

Hello Charlie shooting saves me from the stress of epidemic: Respect Jain
हैलो चार्ली की शूटिंग ने मुझे महामारी के तनाव से बचाया : आदर जैन
हैलो चार्ली की शूटिंग ने मुझे महामारी के तनाव से बचाया : आदर जैन
हाईलाइट
  • हैलो चार्ली की शूटिंग ने मुझे महामारी के तनाव से बचाया : आदर जैन

मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता आदर जैन ने अपनी आगामी फिल्म हैलो चार्ली की शूटिंग पूरी कर ली है। उनका कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव वह कभी नहीं भूलेंगे।

आदर ने कहा, हैलो चार्ली की शूटिंग करने का अनुभव मैं कभी नहीं भूल सकता।

महामारी के बीच मुंबई में शूटिंग शुरू करने वाली यह पहली फिल्म थी।

उन्होंने कहा, शूटिंग पूरी करने को लेकर मैं बहुत खुश था, लेकिन जिन लोगों के साथ काम किया वो एक परिवार की तरह बन गए और अब ऐसा लग रहा है जैसे मैं उनसे दूर हो गया हूं। शूटिंग के आखिरी दिन सभी को अलविदा कहना मुश्किल था। शूटिंग खत्म करने के बाद हमने केक काटा।

फिल्म की शूटिंग के बारे में आदर ने कहा, यह फिल्म बहुत खास है, क्योंकि यह बहुत अलग और मनोरंजक है। सेट पर हर दिन एक धमाका होता था। हम सभी हंसते थे, मस्ती करते थे।

आदर इस बात के लिए आभारी हैं कि शूटिंग ने उनको महामारी से विचलित होने से बचाया। उन्होंने कहा, हमारी रोजमर्रा की चिंताओं और तनाव से दूर रहना एक बड़ी राहत थी। मुझे खुशी है कि मैं जो काम करना पसंद करता हूं, मैंने फिर से वह काम किया और प्रोडक्शन टीम ने यह सुनिश्चित किया कि जिस वातावरण में हम काम कर रहे थे वह पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   26 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story