हेमा मालिनी, धर्मेद्र फिर बने नाना-नानी
- हेमा मालिनी
- धर्मेद्र फिर बने नाना-नानी
मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेद्र एक बार फिर नाना-नानी बन गए हैं, क्योंकि उनकी छोटी बेटी आहना देओल वोहरा ने जुड़वां बेटी को जन्म दिया है।
हेमा मालिनी ने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ खबर शेयर करते हुए शनिवार को अपने सत्यापित अकाउंट से ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा, मेरी छोटी बेटी आहना और वैभव (आहना के पति) जुड़वां बच्चियों के माता-पिता बन गए हैं। इस खुशखबरी शेयर करके खुश हूं।
जुड़वां बच्चियों के नाम अस्त्रिया और आसिया रखा गया है।
हेमा मालिनी बताया कि आहना ने गुरुवार को दो बच्चियों को जन्म दिया और इस खबर से धर्मेद्र भी काफी खुश हैं।
आहना ने फरवरी 2014 में व्यवसायी वैभव वोहरा से शादी की, जिससे उनका एक बेटा डेरेन है।
आहना की बड़ी बहन ईशा देओल तख्तानी की दो बेटियां हैं, जिनके नाम हैं राध्या और मिराया। ईशा ने भी शनिवार को अपनी सत्यापित इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह खुशखबरी शेयर की।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   28 Nov 2020 5:01 PM IST