कंगना का ऑफिस ढहाए जाने की हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की निंदा

Himachal Chief Minister condemns Kanganas demolition of office
कंगना का ऑफिस ढहाए जाने की हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की निंदा
कंगना का ऑफिस ढहाए जाने की हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की निंदा
हाईलाइट
  • कंगना का ऑफिस ढहाए जाने की हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की निंदा

शिमला, 9 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस ढहाए जाने के लेकर विधानसभा में निंदा की।

यह मुद्दा शुरुआत में विधानसभा में निर्दलीय सदस्य होशियार सिंह के माध्यम से उठाया गया था। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के रोक लगाए जाने से पहले कंगना का घर ढहा दिया गया।

उन्होंने कहा, वह हिमाचल प्रदेश की बेटी हैं और मुख्यमंत्री ने शिवसेना सरकार से उनकी जान को खतरा होने के कारण उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी।

उनका जवाब देते हुए, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि अभिनेत्री के पिता भी उनसे मिले और उनकी सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमने मनाली में उनके आवास के बाहर सुरक्षा मुहैया कराई है।

उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र सरकार से अपील करेगी कि वह उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराएं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   9 Sept 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story