उम्मीद करता हूं कि सड़क 2 के गाने लोगों को पसंद आएं : जीत गांगुली
मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म सड़क 2 को पहले लुक के जारी होने के बाद से बड़े पैमाने पर ट्रोलिंग सहित नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच कम्पोजर जीत गांगुली ने उम्मीद जताई है कि फिल्म के गाने लोगों के लिए प्यार की एक खुराक बनें जिसकी इस वक्त सबसे अधिक जरूरत है।
एल्बम के गानों को जीत के साथ मिथुन, अंकित तिवारी, सुनील जीत, समिध मुखर्जी और उर्वी ने संगीत से सजाया है।
जीत ने फिल्म के गाने शुक्रिया को कम्पोज किया है जिसे रश्मि विराग ने लिखा है। इस गाने के तीन संस्करण हैं जिन्हें श्रेया घोषाल, जुबिन नौटियाल और केके ने गाया है।
जीत कहते हैं, सड़क (1991 में आई फिल्म) के लिए कितने बेहतरीन गाने बनाए थे और एक कम्पोजर के तौर पर मुझे यह बात याद रही। फिल्म में अलग-अलग संगीतकारों के तैयार किए हुए गाने शामिल हैं। इस एल्बम का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि इसके गाने लोगों के लिए प्यार की एक खुराक बनें जिसकी इस वक्त सबसे अधिक जरूरत है।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सड़क 2 के निर्देशक महेश भट्ट को अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग कथित रिश्ते के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और इसका असर फिल्म पर भी देखने को मिल रहा है।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   22 Aug 2020 9:31 PM IST