ऋतिक ने खरीदे लगभग 100 करोड़ रुपये के दो घर : रिपोर्ट

Hrithik bought two houses for around Rs 100 crore: Report
ऋतिक ने खरीदे लगभग 100 करोड़ रुपये के दो घर : रिपोर्ट
ऋतिक ने खरीदे लगभग 100 करोड़ रुपये के दो घर : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • ऋतिक ने खरीदे लगभग 100 करोड़ रुपये के दो घर : रिपोर्ट

मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता ऋतिक रोशन के दो ऐसे अपार्टमेंट खरीदने की बात कही जा रही है, जिनकी कीमत लगभग 97.5 करोड़ रुपये है।

अपार्टमेंट की खासियत यह है कि यहां से अरब सागर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

इनमें से एक अपार्टमेंट एक डूप्लेक्स पेंटहाऊस है और दूसरा एक एकल मंजिला घर है।

हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर इसी हफ्ते की शुरुआत में यह डील पूरी हुई और इसकी कुल कीमत 97.5 करोड़ रुपये है। यह अपार्टमेंट जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित एक 16वीं मंजिल की इमारत के 14वें व 15वें फ्लोर पर है।

मुंबई मिरर के मुताबिक, अपार्टमेंट से अरब सागर का साफ नजारा देखने को मिलता है और यह 38,000 वर्गफूट में फैला हुआ है। घर में 6,500 स्क्वॉयर फूट की छत है और उन्हें इसके तहत 10 पॉर्किं ग स्पॉट्स की सुविधा मिल रही है।

बताया जा रहा है कि ऋतिक ने डूप्लेक्स के लिए 67.5 करोड़ रुपये चुकाए हैं, जो कि 27,534 स्क्वॉयर फूट में फैला हुआ है और साथ ही 14वें माले के अपार्टमेंट के लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपये चुकाए हैं। यह 11,165 स्क्वॉयर फूट में फैला है।

एएसएन/आरएचए

Created On :   25 Oct 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story