मैं कलाकार हूं, आत्म जुनून इस क्षेत्र के साथ मिला है : टिस्का
मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। टिस्का चोपड़ा ने खुद की एक नई सेल्फी साझा की है और साथ ही कहा कि वह एक अभिनेत्री हैं, आत्म जुनून इस क्षेत्र के साथ उन्हें मिला है।
टिस्का ने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोन से ली गई खुद की तस्वीर साझा की।
तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, लॉकडाउन डायरीज 61 : हैशटैगआईफोन11 से ली गई पहली तस्वीर . और निश्चित रूप से यह एक सेल्फी होना चाहिए था। मैं एक अभिनेत्री हूं, आत्म जुनून क्षेत्र के साथ मिला है।
टिस्का ने साझा किया कि कैमरा ही एक ऐसा फीचर हैं जो उन्हें संचार उपकरण पर अन्य किसी सुविधा से अधिक लुभाता है।
अभिनेत्री ने आगे लिखा, कहना होगा कि मैं काफी प्रभावित हुई, मेरा अर्थ है खुद से नहीं बल्कि कैमरे से। अजीब है न, कैमरा ही ऐसा फीचर है, जो मुझे किसी भी संचार उपकरण में अन्य सुविधाओं से अधिक लुभाता है।
टिस्का को बड़े पर्दे पर आखिरी बार गुड न्यूज में देखा गया था।
Created On :   24 May 2020 8:30 PM IST