अपने पांव को लेकर चौकस रहती हूं : दीया मिर्जा

I am observant with my feet: Dia Mirza
अपने पांव को लेकर चौकस रहती हूं : दीया मिर्जा
अपने पांव को लेकर चौकस रहती हूं : दीया मिर्जा
हाईलाइट
  • अपने पांव को लेकर चौकस रहती हूं : दीया मिर्जा

मुंबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा का कहना है कि वह अपने पैरों को लेकर बेहद सचेत रहती हैं और उन्हें परफ्यूम्स बेहद पसंद हैं।

यह पूछे जाने पर कि उनके बारे में ऐसी कौन सी तीन चीजें हैं जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं? इस सवाल के जवाब में दीया ने कहा, मुझे परफ्यूम्स वाकई में बेहद पसंद है और मैं अपने पैरों को लेकर हमेशा चौकस रहती हूं और मुझे ओसीडी (आबसेसिव कंपलसिव डिसआर्डर) है।

अपने बचपन के बारे में बात करते हुए दीया ने कहा, बचपन में मुझे घूमना बहुत पसंद था। साल में दो से तीन बार मैं जंगलों के सैर पर जाती थी। मैं भारत में एक ही ऐसे जंगल की पहचान कर सकती हूं जहां शायद मैं गई नहीं हूं। ऐसा मैंने एडवेंचर के लिए किया था।

दीया ने जी कैफे के शो नॉट जस्ट सुपर स्टार्स में अपनी जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कई और बातों का खुलासा किया। आने वाले समय में वह फिल्म थप्पड़ में नजर आएंगी, जो 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Created On :   2 Feb 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story