मैं कोविड-19 टेस्ट क्वीन बन गई हूं: प्रीति जिंटा
- मैं कोविड-19 टेस्ट क्वीन बन गई हूं: प्रीति जिंटा
दुबई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री ने कोरोना जांच करवाया। उन्होंने कहा कि वह कोरोना जांच करवाते-करवाते वह इसकी एक्सपर्ट बन गई हैं।
फिलहाल अभिनेत्री इस समय किंग्स एलेवन पंजाब को सपोर्ट करने के लिए यूएई में हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह कोरोना टेस्ट करवाते नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री ने लिखा, मैं कोरोना टेस्ट क्वीन बन गई हूं। ये मेरा 20वां कोरोना टेस्ट हो रहा है।
अभिनेत्री वीडियो को कैप्शन देते हुए आगे लिखा, मुझसे हर कोई पूछता है कि आईपीएल टीम बायो बबल में रहना कैसा होता है। तो बता दूं कि ये 6 दिन के क्वारंटाइन से शुरू होता है, कोविड टेस्ट हर 3 से 4 दिन में और बाहर नहीं जाना, सिर्फ हमारे कमरे, किंग्स एलेवन पंजाब के लिए निर्धारित रेस्टोरेंट, जिम और जाहिर तौर पर कार से स्टेडियम। ड्राइवर्स, शेफ सभी बायो बबल में ही रहते हैं। इसलिए बाहर से कोई खाना नहीं, लोगों से बातचीत नहीं। अगर आप मेरी तरह फ्री बर्ड हैं, तो ये काफी मुश्किल है लेकिन फिर ये 2020 है। हमें इस बात पर खुश होना चहिए कि महामारी के बीच में आईपीएल आयोजित हुआ।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   20 Oct 2020 10:31 PM IST