मुझे किरदार में खो जाना पसंद है : तनुज विरवानी
- मुझे किरदार में खो जाना पसंद है : तनुज विरवानी
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता तनुज विरवानी ने हाल ही में अपनी आगामी सीरीज तंदूर के लिए शूटिंग खत्म की, जिसमें वह रश्मि देसाई के विपरीत अभिनय करते नजर आएंगे। तनुज इसमें एक युवा महत्वाकांक्षी राजनेता के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसकी अपनी एक बुलंद आवाज है और वह चाहता है कि उसकी आवाज लोगों तक पहुंचे।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए तनुज कहते हैं, तंदूर एक ऐसी परियोजना है, जिस पर काफी लंबे समय से मेरी निगाहें टिकी थीं। बात जब लुक की आती है या लुक्स की आती है, तो चूंकि एक किरदार का अपना एक लंबा सफर होता है, तो मुझे सीरीज के लिए अलग-अलग लुक्स के साथ आना काफी अच्छा लगा।
वह आगे कहते हैं, मुझे किरदार में खो जाने की बात काफी पसंद है और बिना ज्यादा कुछ बताए या खुलासा किए बगैर सिर्फ इतना कहना कि इसमें कई अलग-अलग लुक्स हैं, जिन्हें मुझे निभाने का मौका मिला है और इससे एक कलाकार के परफॉर्मेंस में काफी मदद भी मिलती है क्योंकि जब एक खास तरह के पोशाक में सजते हैं, तो उसी खास अंदाज में खुद को महसूस करने लगते हैं, तब मैं अभिनय नहीं कर रहा होता हूं, बल्कि तब मैं उस किरदार के अनुरूप बर्ताव करने लगता हूं और जैसा कि लोग कहते हैं कि आप कैमरे के सामने झूठ नहीं बोल सकते हैं, यह आपकी छोटी से छोटी गलतियों को पकड़ लेता है, जिन्हें आप जाने-अनजाने में स्क्रीन पर करने की कोशिश करते हैं। मैं इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हूं।
इस शो को उल्लू ऐप पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
एएसएन/एएनएम
Created On :   19 Nov 2020 10:31 PM IST