मैं नीरज पांडे पर आंखें बंद करके भरोसा करती हूं : दिव्या दत्ता
- मैं नीरज पांडे पर आंखें बंद करके भरोसा करती हूं : दिव्या दत्ता
मुंबई, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री दिव्या दत्त निर्देशक नीरज पांडे के साथ उनके आने वाले वेब शो स्पेशल ऑप्स को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा है कि वह फिल्म मेकर पर पूरी तरह से आंखें बंद करके विश्वास करती हैं।
दिव्या ने आईएएनएस से कहा, एक अभिनेत्री होने के नाते, मैं काफी स्वाभाविक हूं और शूटिंग से पहले कभी अधिक तैयारियां नहीं करती हूं। जब नीरज की बात आती है, तो मुझे पता है मैं सही हाथों में हूं इसलिए मैं उन पर आंख बंद करके भरोसा करती हूं।
उन्होंने कहा, कहानी से लेकर कैरेक्टर ग्राफ तक सभी कुछ उन्होंने ही डिजाइन किया है। उन्हें इस बात की स्पष्टता रहती है कि उन्हें एक कलाकार से क्या चाहिए। बाद में वह उसे एडिटिंग के माध्यम से जादुई तरीके से दिखा देते हैं। इसलिए वह जैसा कहते हैं मैं वैसा करती हूं।
स्पेशल ऑप्स में के.के. मेनन, करण टैकर, मेहर विज, सना खान, सैयामी खेर, विनय पाठक, विपुल गुप्ता ने काम किया है।
Created On :   29 Feb 2020 7:30 PM IST