मैं हर तरह की फिल्में करना चाहती हूं : अलाया एफ
मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री अलाया एफ का कहना है कि वह खुद को चुनौती देते हुए अपनी तरफ से यथासंभव सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हैं, ऐसे में खुद को सहज महसूस कराना उन्हें नापसंद है।
अलाया कहती हैं, मैं हर तरह की फिल्में करना चाहती हूं। हर कोई मुझसे कहता है कि यह जवाब काफी डिप्लोमेटिक है, लेकिन मैं कसम खाकर कहती हूं कि मुझे नहीं लगता कि मैं फिल्मों के बीच किसी एक विशेष का कभी चयन कर पाऊंगी। मैं सभी तरह की फिल्में करना चाहती हूं और मुझे लगता है मुझमें ऐसी करने की क्षमता है।
वह आगे कहती हैं, मैं किसी भी तरह से खुद को सहज महसूस करवाना नहीं चाहती हूं, खुद को हमेशा चुनौती देते रहना चाहती हूं, अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाते रहना चाहती हूं। मैं देखना चाहती हूं कि मैं कितना अच्छा कर सकती हूं। जवानी जानेमन में मेरे परफॉर्मेंस को सराहा गया जिसके लिए मैं आभारी हूं। उम्मीद करती हूं कि ऐसा करना जारी रखूंगी। शैली या निर्देशक चाहे कोई भी हो लेकिन मैं उनमें अपना बेहतर प्रदर्शन देना चाहती हूं।
Created On :   4 Aug 2020 9:01 PM IST