शादी के दो दिन बाद मैं सेट पर था : नमित दास

I was on the set two days after the wedding: Namit Das
शादी के दो दिन बाद मैं सेट पर था : नमित दास
शादी के दो दिन बाद मैं सेट पर था : नमित दास
हाईलाइट
  • शादी के दो दिन बाद मैं सेट पर था : नमित दास

मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता नमित दास ने शनिवार को विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर अपने छोटे पर्दे के दिनों से कुछ यादे शेयर की।

सुमित संभाल लेगा फेम नमित दास ने अपने शूटिंग के दिनों को याद किया।

नमित ने कहा, मेरे पास सुमित संभाल लेगा की बहुत अच्छी यादें हैं, जहां मैं शादी के दो दिन बाद सेट पर चला गया। मेरी पत्नी को धन्यवाद, जो हनीमून पर जाने का इंतजार कर रही थी।

नमित दास 15 फरवरी 2015 में अभिनेत्री श्रुति व्यास से शादी के बंधन में बंध गए थे।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   21 Nov 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story