इरफान के बचपन के दोस्त ने कहा, उनकी मां उन्हें शिक्षक बनाना चाहती थी

Irfans childhood friend said, his mother wanted him to be a teacher
इरफान के बचपन के दोस्त ने कहा, उनकी मां उन्हें शिक्षक बनाना चाहती थी
इरफान के बचपन के दोस्त ने कहा, उनकी मां उन्हें शिक्षक बनाना चाहती थी

जयपुर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भरतपुर के पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के दोस्त हैं, जिनकी बुधवार को हुई मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया। जैदी स्कूल व कॉलेज में इरफान के साथ पढ़ाई किए हुए हैं और वह कभी उनके पड़ोसी भी हुआ करते थे।

जैदी ने बीती बातों को याद करते हुए बताया, मैंने उन्हें उनके मुश्किल दिनों में संघर्ष करते हुए देखा है - वह मुंबई की लोकल ट्रेनों में भूखे पेट सफर किया करते थे और कई बार तो खाना खाए बिना ही सो जाते थे।

इरफान की मां का निधन भी बीते शनिवार को ही हुआ।

उनके बारे में बात करते हुए जैदी कहते हैं, वह चाहती थीं कि इरफान फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर एक सहज जिंदगी के लिए जयपुर में स्कूल टीचर बन जाए और अपने पुश्तैनी मकान में रहकर अपनी आगे की जिंदगी बिताए।

जैदी आगे कहते हैं, जिंदगी में तमाम बुलंदियों को हासिल करने के बावजूद इरफान जमीन से जुड़े हुए इंसान थे..हमारी अकसर एक-दूसरे से बातें होती थीं।

जैदी ने आगे यह भी कहा कि खान ने उर्दू में स्नातकोत्तर की डिग्री ली थी, जबकि जैदी ने अर्थशास्त्र में अपना एमए किया है।

जैदी ने कहा कि इरफान स्वभाव से काफी मददगार थे। पुलिस अधिकारी ने उस एक किस्से को भी याद किया, जब स्कूल से लौटते वक्त उन्होंने गलती से बिजली के एक जिंदा तार को छू लिया था, तब उन्हें धक्का देकर इरफान ने किस तरह से उनकी जिंदगी बचाई थी।

आंखों से आंसुओं को किसी तरह से रोकते हुए जैदी ने आगे कहा, ऐसा लग रहा है कि जैसे वह आज भी मुझे कॉल करेंगे और हम फिर से पुरानी बातों की चर्चा करेंगे।

जैदी आखिर में कहते हैं, मैं उनके आखिरी सफर तक में भी शामिल नहीं हो सका।

Created On :   29 April 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story