क्या डेविड बेकहम की जिंदगी पर बन रही है फिल्म?

Is a film made on David Beckhams life?
क्या डेविड बेकहम की जिंदगी पर बन रही है फिल्म?
क्या डेविड बेकहम की जिंदगी पर बन रही है फिल्म?

लंदन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम की जिंदगी पर फिल्म बनाने को लेकर कुछ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की कथित तौर पर उनसे बात जारी है।

वह बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन के द लास्ट डांस से प्रेरित हैं।

द सन डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, परियोजना पर काम पहले ही शुरू हो चुका है जिसे बेकहम की कंपनी स्टूडियो 99 द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। इस पर राइट्स को लेकर उनकी नेटफ्लिक्स और एमेजॉन से बात जारी है।

एक सूत्र ने बताया, यह कुछ ऐसा है जिसे लेकर डेविड उत्साहित रहे हैं और पिछले कुछ समय से इस पर काम शुरू करना चाह रहे थे। फिल्म में नई विषय सामग्री के साथ कुछ पुराने फुटेज भी होंगे।

सूत्र ने आगे बताया, यह फुटबॉल के बाद डेविड की जिंदगी, खासकर मियामी में उनकी नई टीम के गठन के बारे में होगी लेकिन इसमें उनकी निजी जिंदगी के कुछ अंश भी होंगे। उनकी जिंदगी और परिवार पर लोगों की गहरी रुचि रही है। हर किसी को इससे काफी उम्मीद है।

Created On :   3 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story