इशिता दत्ता अपने पसंदीदा काम करने का ले रहीं हैं आनंद
- इशिता दत्ता अपने पसंदीदा काम करने का ले रहीं हैं आनंद
मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री इशिता दत्ता पेंटिंग और स्केचिंग जैसे अपने पसंदीदा काम करने का आनंद ले रही हैं।
उन्होंने बताया, मैं स्केचिंग और पेंटिंग कर रही हूं। ये मेरे पसंदीदा काम हैं। मैं अपने पसंदीदा शो ऑनलाइन देख रही हूं और अपना कुकिंग कौशल भी आजमा रही हूं। यह वाकई बहुत खुशी की बात है कि आप जिन चीजों से प्यार करते हैं, उन्हें करने के लिए समय निकाल पा रहे हैं।
उन्होंने कहा, मुझे आजकल कुकिंग कम करने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि मेरे बनाए लजीज खाने के कारण घर में सब लोगों का वजन बढ़ रहा है, इसलिए इसे मैं एक तारीफ के रूप में लेती हूं। हां, मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ रेस्तरां जाना बहुत मिस करती हूं।
वह जानती हैं कि इस समय लोगों के लिए घर पर रहना बहुत जरूरी है। इसे लेकर उन्होंने अपील की कि कृपया आप सब घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
Created On :   6 July 2020 2:31 PM IST