काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना जरुरी

It is important to strike a balance between work and family
काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना जरुरी
आम्रपाली गुप्ता काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना जरुरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी शो गुड़ से मीठा इश्क की एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता अपने परिवार और काम दोनों को लेकर काफी गंभीर हैं। एक्ट्रेस ने बेटे कबीर की डिलीवरी के चलते काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, फुल-टाइम वर्किं ग मां होने के कारण कभी-कभी तनाव महसूस होता है, क्योंकि काम और परिवार के बीच उलझे हुए होते हैं। इसलिए जब मेरा बेटा छोटा था तो मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया और अब जब वह थोड़ा बड़ा हो गया है। मुझे लगता है कि काम फिर से शुरू करने का यह सही समय है।

आम्रपाली गुप्ता ने तीन बहुरिया सीरियल से लोकप्रियता हासिल की थी। उन्होंने एक्टर यश सिन्हा से शादी की। उन्होंने बताया कि वह परिवार और काम दोनों को कैसे संभालती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, पारिवारिक जीवन और फुल टाइम जॉब के साथ एक मां होना कभी आसान नहीं होता। काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना जरुरी होता है।

अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं सुझाव दूंगी कि अपने दिन की शुरूआत उदासी के साथ शुरू करने से बचें। मैं ताजा और ऊर्जावान महसूस करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चे कबीर के साथ बिताती हूं। जब मेरे पति यश घर पर होते है तो वह उसकी देखभाल करते हैं। आम्रपाली ने कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है। जिसमें कुबूल है और इश्कबाज जैसे शो शामिल हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   25 April 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story